आरंग । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनसामान्य में राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार 14 अगस्त को नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।
तिरंगा बाइक रैली प्रातः 9:15 बजे हाई स्कूल मैदान से कालेज चौंक तक मुख्य मार्ग से होते हुए निकलेगी।जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, भिलाई के सीआरपीएफ के जवान, आरंग पुलिस थाना के जवान, एन एस एस के छात्र, सृजन कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राएं, च्वाइस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के छात्र, मोरध्वज कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राएं, बद्रीप्रसाद कालेज के छात्र छात्राएं, पीपला फाउंडेशन के सदस्यों सहित नगरवासी भाग लेंगे।
फांऊडेशन के सदस्यों ने जनमानस से अधिकाधिक संख्या में तिरंगा बाइक रैली में सम्मिलित होकर तिरंगा का मान बढ़ाने की अपील की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फांऊडेशन के सदस्यों द्वारा इंदिरा चौक से पुलिस थाना तक मुख्य मार्ग पर तिरंगा लगाने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही नगर में तिरंगा झंडा वितरण करने की रूपरेखा तैयार की गई है। फांऊडेशन के कुछ सदस्य जगन्नाथपुरी व विदेश यात्रा में मलेशिया जा रहे हैं। जिसे फाउंडेशन की टीम ने तिरंगा झंडा भेंटकर वहीं तिरंगा लहराने को कहते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी है।