No Confidence Motion: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता ऐसे समय में बहाल हुई है, जब मंगलवार को संसद में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि राहुल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कर सकते हैं।
संभावना है कि वह मंगलवार को सदन में कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे. लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री मोदी चर्चा के आखिरी दिन इसका जवाब दे सकते हैं. विपक्षी गठबंधन इंडिया ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग के कारण 20 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहा है.
राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को मोदी सरनेम वाली टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. कोर्ट ने उनकी दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता बहाल हो गई.
कब अयोग्य घोषित हुए?
राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गुजरात के सूरत में मेट्रोपॉलिटन अदालत ने उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। दरअसल 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।
संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी मंगलवार से संसद की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। लोकसभा सचिवालय के इस फैसले के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है।