Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पति के साथ हनीमून पर जयपुर आई दुल्हन फरार, टूटा 7 जन्मों का रिश्ता, जानें मामला

 जयपुर :  एक दिलचस्प और अजीब घटना जयपुर में हुई, जहां शादी के सात दिन बाद ही दुल्हन अपने पति को होटल में छोड़कर भाग गई। कपल ने हनीमून मनाने के लिए जयपुर आना था, लेकिन दुल्हन के इस अनोखे कदम ने सभी को हैरान कर दिया। होटल में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में भी दुल्हन के भागने की फुटेज कैद हो गई। 


पीड़ित पति ने झोटवाड़ा थाने में दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसआई बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि इस घटना का संबंध भोपाल, मध्य प्रदेश से है, जहां एक 24 साल के युवक ने एक 22 साल की युवती से शादी की थी। दोनों ने शादी के बाद जयपुर के लिए निकलने का फैसला किया था। 

शादी के 5 अगस्त को हनीमून मनाने के लिए जयपुर आए थे और रूके एक होटल में। सुबह लगभग 10 बजे दोनों ने झोटवाड़ा स्थित चौमूं पुलिया के पास एक होटल में रूम लेकर ठहरा। दोपहर करीब 12 बजे वे होटल से निकलकर आमेर घूमने निकले। हनीमून के दौरान खाटूश्यामजी दर्शन का योजना बना था। पति कमरे में पत्नी को छोड़कर वह होटल के नीचे टैक्सी ड्राइवर से किराए की बात करने चला गया। लेकिन लगभग 15 मिनट बाद जब पति वापस कमरे में लौटा तो पत्नी गायब थी। 

मोबाइल पर कॉन्टैक्ट करने के बाद भी कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। पति ने होटल के स्टाफ के साथ संपर्क किया और पत्नी के बारे में बताया। होटल के कैमरों में जांच करते समय वे दुल्हन के भागते हुए नजर आए। बाद में पति ने झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच के तहत दुल्हन की गुमशुदगी का पता लगाने के लिए कई स्थानों पर तलाशी कार्यवाही की जा रही है। इस अजीब घटना ने सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी है। लोग इस घटना के बारे में अनुमान लगा रहे हैं और अब तक की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आधिकारिक बयान जारी करेगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.