Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Mission Chandrayaan-3 : चंद्रमा पर पहुंचा भारत का चंद्रयान-3, दुनियाभार से मिल रही भारत को बधाई

Mission Chandrayaan-3 : चंद्रयान-3 की चांद की सतह पर सफल लैडिंग (Chandrayaan-3 Landing On Moon) के बाद दुनियाभर से भारत को बधाईयां मिल रही हैं. भारत, चांद के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है. इस मौके पर नेताओं, वैज्ञानिकों, बिजनेसमैन समेत आम लोग भारत की कामयाबी पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.


दुनिया के बड़े नेताओं ने दी बधाई

रशियन प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को बधाई दी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, क्रेमलिन की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया, 'स्पेस एक्सप्लोरेशन की दिशा में ये बड़ा कदम है, साथ ही विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत की प्रभावित करने वाली शानदार तरक्की का भी ये सबूत है.'

इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा ने कहा, 'ये हमारे ब्रिक्स परिवार के लिए बड़ा मौका और हम आपकी खुशी में शरीक हैं. इस बड़ी उपलब्धि को पाने की खुशी में हम आपके साथ हैं.'

स्पेस एडमिनिस्ट्रेटर्स ने सराहा

इस मौके पर NASA के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने X पर लिखा, 'चंद्रयान-3 की चंद्रमा के साउथ पोल लैंडिंग पर ISRO आपको बधाई. और भारत को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश बनने पर बधाई. हमें खुशी है कि इस मिशन पर हम आपके पार्टनर थे.

वहीं ESA (यूरोपियन स्पेस एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल जोसेफ अस्कबैकर ने लिखा, 'इंक्रेडिबल! इसरो, चंद्रयान-3 और भारत के लोगों को बधाई. नई तकनीक को दिखाने और एक और सेलेस्टियल बॉडी पर सॉफ्ट लैंडिंग का शानदार तरीका. वेल डन. मैं बहुत प्रभावित हुआ.

नेताओं ने भी दी बधाई

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के साथ चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव को छूने वाला पहला देश बना भारत. इससे हमारी अंतरिक्ष संबंधी महत्वकांक्षाओं को नई ऊंचाई मिली है, इसने भारत को स्पेस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया का लॉन्च पैड बना दिया है. इससे इंडियन कंपनीज के लिए स्पेस का गेट खुल गया है, जिससे हमारे युवाओं के लिए बड़ी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा.'

 

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.