Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG News : बच्चों से भरी ई-रिक्शा पलटी, 9 बच्चे घायल, गृहमंत्री बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे

Durg News : अंडा थाना क्षेत्र के तिरगा-खुर्सीपर गांव के बीच मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों से भरा एक ई-रिक्शा पलट गया। रिक्शे में सवार नौ बच्चों को चोट आई है। सभी घायल बच्चों को लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में 2 बच्चों का हाथ और पैर फेक्चर हुआ है।


अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि सुबह ई रिक्शा से सभी बच्चे रोज की तरह मोहदीपाठ और निकुम के स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रहे थे। सभी बच्चे प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के हैं। स्कूल जाते समय तिरगा मोड़ पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई रिक्शा में सवार 11 में से नौ बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया है। 

कुछ बच्चों को गंभीर चोट और कुछ को मामूली चोट आई है। सभी का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू बच्चों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और गृहमंत्री से सभी बच्चों से मुलाकात कर उनकी हालत की जानाकारी ली। वहीं, डॉक्टरों को बच्चों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

घायल बच्चों में हरपीत बेल चंदन (13) ग्राम तिरगा, कुमारी निधि देशमुख (11) ग्राम तिरगा, कुमारी गुंजन (11) ग्राम तिरगा, कुमारी देविशी बेलचंदन (10) वर्ष ग्राम झोला, कुमारी आदिति साहू (6) ग्राम झोला, भावेश बेलचंदन (9) ग्राम तिरगा, तुषार देशमुख (10) ग्राम तिरगा, वरुण बेलचंदन (9) ग्राम तिरगा, विपुल बेलचंदन (10) ग्राम झोला को चोटें आई हैं। इसके अलावा दो अन्य बच्चे सवार थे, जिन्हें कोई चोटें नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.