Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बुजुर्ग किसानों को 1000 मासिक पेंशन और उनकी पूरी उपज खरीदने का सुझाव : निरुपमा चंद्राकर

अन्य सुझाव : राज्य के सभी लोगों को 5 लाख या उससे अधिक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं सभी पत्रकारों को अधिमान्यता देने का सुझाव दिया।


भिलाई। भारतीय जनता पार्टी की नेता निरुपमा चंद्राकर ने बीजेपी चुनाव घोषणा समिति को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं ताकि सरकार आने पर अमल लाया जा सके। अविभाजित मध्य प्रदेश में पाटन से भूपेश बघेल एवं खेरथा विधानसभा क्षेत्र से प्यारेलाल बेलचन्दन के खिलाफ चुनाव लड़े निरुपमा चंद्राकर ने चुनाव घोषणा समिति को सुझाव दिया है कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार बुजुर्गों को गुजारा पेंशन देती है उसी तरह छत्तीसगढ़ के बुजुर्ग किसानों को प्रतिमाह एक हजार रुपए पेंशन देने का सुझाव दिया है। किसानों के पूरी उपज को भी राज्य सरकार खरीदें ऐसा सुझाव भी दिया है।

सबको मिले मेडिकल सुविधा

निरुपमा चंद्राकर ने आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की प्रशंसा करते हुए भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति को यह सुझाव दिया है कि छत्तीसगढ़ के सभी वासियों को 5 लाख या उससे अधिक की राशि की चिकित्सा सुविधा निशुल्क प्रदान किया जाए। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के अंतर्गत बीपीएल को जो राशन उपलब्ध कराया जाता है उसी तर्ज पर गैर बीपीएल व्यक्तियों को भी राशन प्रदान किया जाए।

पत्रकारों के आश्रितों को मिले नौकरी

निरुपमा चंद्राकर ने सुझाया है कि राज्य के सभी जिन पत्रकारों की मृत्य हो गई है उनके आश्रितों को विशेष तौर पर विधवा को सरकारी नौकरी प्रदान करने को शामिल किया जाए। यही नहीं उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाए। इसी के साथ ही सभी अधिमान्यता या गैर अधिमान्यता पत्रकारों को जो कार्यरत है या रिटायर्ड हो चुके हैं उन्हें मासिक पेंशन प्रदान करने का सुझाव दिया है। निरुपमा चंद्राकर अपने बेटे की बीमारी की वजह से लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर रहीं। बेटे की मृत्यु के पश्चात एक बार फिर सक्रिय राजनीति में आ गई है। उन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की है। उनका मानना है कि पार्टी यदि उन्हें टिकट देती है तो वे सीट जीत जाएंगी। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.