Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गजब ! चरणामृत समझकर कृषि मंत्री ने पी ली देशी शराब

 World Tribal Day 2023: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर नर्मदा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। डेडियापाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री राघव जी पटेल पहुंचे हुए थे। इसी दौरान कार्यक्रम में आदिवासी रीति रिवास से पूजा अर्चना शुरू हुई। इस दौरान कृषि मंत्री को शराब दी गई। 


मंत्री गलतफहमी में उसे चरणामृत समझकर पी गए। पास खड़े व्यक्ति ने उन्हें टोका तो उन्हें गलती का अहसास हुए। बाद में मंत्री ने सफाई दी कि उन्होंने इसके बारे में पता नहीं था।

बता दें कि आदिवासी दिवस की पूजा में देशी शराब से धरती माता का अभिषेक करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. पूजा के दौरान एक बोतल में देसी शराब पत्ते में मंत्री समेत गणमान्य लोगों को पूजा के लिए दी गई. हालांकि, कृषि मंत्री राघवजी पटेल आदिवासी रीति-रिवाजों से अनजान होने की वजह से इसे चरणामृत समझकर पी गए.

 लेकिन वहां मौजूद स्थानीय शख्स ने उन्हें बताया कि इसे धरती माता को अर्पित करना होता है तब जाकर मंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.