रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, जूनियर डॉक्टर्स का स्टाइपेंड बढ़ाया जा रहा है। स्टाइपेंड की मांग को लेकर कई दिनों से जूनियर डॉक्टर मांग कर रहे थे। उन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री भू्पेश ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि यह जानकारी साझा करते हुए संतोष हो रहा है कि हममने जूनियर डॉक्टर्स का स्टाइपेंड बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस प्रकार PG फर्स्ट ईयर वाले जूनियर डॉक्टर्स को 67500 रुपए मिलेंगे, इससे पहले इन्हें 53, 550 रुपए मिल रहे थे।
शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी
पीजी प्रथम वर्ष - 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष - 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष - 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. - 12600 से 15900 प्रति माह