Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भाजपा का आरोप, सैंपल जांच में 93 प्रतिशत सड़के अमानक, 6 महीने में 3219 मौतें

 रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने सूबे की खस्ताहाल सड़कों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। गुप्ता ने तंज़ कसते हुए कहा कि “कांग्रेस की सरकार गड्ढे में है, अब जनता को गड्ढे में डाल रही है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को गड्ढागढ़ बना दिया है। सड़कों की हालत क्या है ? ये किसी से छिपी नहीं है।” गुप्ता ने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिसंबर 2022 तक छत्तीसगढ़ की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे लेकिन

आज 8 महीने से ऊपर हो गए है क्या छत्तीसगढ़ की सड़कें गड्ढा मुक्त हुई ? ये सबसे बड़ा सवाल है। अब 1 अगस्त को मुख्यमंत्री ने फिर लोक निर्माण विभाग की बैठक कर बरसात के बाद सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री केवल निर्देश देते है, दिखावे के लिए अखबारों और मीडिया में खबर छपवाते है, लेकिन सड़कें सुधरी या नहीं इनसे इनका कोई लेना-देना नहीं होता।

उन्होंने प्रियंका गांधी के दौरे पर सड़कों पर फूल बिछाए जाने वाले संस्मरण को जोड़ते हुए कहा कि “कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सड़कों को ठीक किया जाता है, सड़कों को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया जाता है, क्योंकि गांधी परिवार को कही सड़कों में हिचकोले न लग जाये। लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता आये दिन सड़कों में हिचकोले खाये उससे मुख्यमंत्री जी की कोई मतलब नहीं है। ये दिखता है छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति मुख्यमंत्री कितने गंभीर है।

प्रदेश का नहीं अपने नेताओं का विकास किया

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास तो हुआ नहीं हुआ, लेकिन भूपेश सरकार ने अपने नेताओं का विकास जरूर किया है। इसलिए भिलाई नगर निगम ने राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन के मद से कांग्रेस नेता के होटल को फायदा पहुंचाने के लिए 25 लाख रुपए की सीसी रोड बना दी है। मतलब साफ है लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़े, लेकिन कांग्रेसियों को सुविधा पूरी मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जनता के हित का पैसा अपने राजनैतिक एवं व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उपयोग कर छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों को बेहतर सड़क से वंचित रखा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि कैबिनेट मंत्रियों के घर तक पहुंचने वाली सड़कें चकाचक है, लेकिन आम जन तक पहुँचने वाली सड़कें गड्डा और सिर्फ गड्डा।

सूबे की 93 प्रतिशत सड़कें मिली अमानक

केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट की पराकाष्ठा इस कदर है कि छत्तीसगढ़ की सीमेंट और कॉन्क्रीट से बनी 93 प्रतिशत सड़कें अमानक है। 7401 सड़कों के सैंपल में से 6852 सैंपल फेल हो गए, जो बताता है कि आम जन के लिए बनने वाले सड़कों पर भी लूट का खेल खेलने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ा।

भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार के कारण छत्तीसगढ़ की जनता को सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवानी पड़ रही है। पिछले 6 महीने में ही प्रदेशभर में सड़क हादसों में 3219 मौते हुई है। ये दुर्घटनाएं नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही से हो रही मौते है भूपेश को जवाब को देना होगा आखिर इन बेगुनाह लोगों को मौत के मुंह में क्यों धकेला ? रायपुर में हर महीने औसतन 47 लोग खराब सड़क के कारण हादसों में अपनी जान गँवा रहे है। क्या सोए हुए पीडबल्यूडी मिनिस्टर इसके लिए अपना इस्तीफा देंगे ?

चुनाव में जनता कांग्रेस को गर्त में डालेगी

भाजपा प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लूट रही कांग्रेस सरकार को जनता ने आने वाले चुनाव में जवाब देने का मन बना लिया है और जो विकास 2018 से रुका हुआ है उसे पुनः स्थापित कर छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत के विकास के नए संकल्प के साथ जुड़ने को अब तैयार है। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास को गड्ढे में डालने का काम किया, अब आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को गर्त में डालेगी।

गौरतलब है की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले वर्ष ही लगभग 10 हजार करोड़ केवल सड़को के लिए दिए थे पिछले दौरे में मोदी जी ने भी अलग अलग विकास कार्यों के लिए 7600 करोड़ की राशि दी। केवल 4 वर्षो में मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को 2 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी है लेकिन जनता के पास कुछ नहीं पहुंच रहा।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.