रायपुर/ आरंग। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी आत्मानंद स्कूल अभनपुर की 400 से अधिक छात्राओं ने अनोखी पहल की है। उन्होंने लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने तथा देश की रक्षा में बॉर्डर में तैनात सैनिकों के लिए 400 राखियां भेजकर रक्षाबंधन को यादगार बनाने जा रही हैं।
जिससे सैनिकों को यह अहसास हो कि वह सीमा में अकेले नही हैं बल्कि पूरा देश उनके साथ है। छात्राओं ने 'एक राखी देश के नाम' का संदेश देते हुए सैनिकों को मार्मिक संदेश लिखकर भी भेजे है। विद्यालय के नवाचारी शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके विद्यालय से विगत पांच वर्षों से शिक्षकों के मार्गदर्शन में देश की सीमा में के जवानों के लिए राखियाँ भेजती हैं।
साथ ही प्रत्येक राखी के साथ में हस्तलिखित संदेश लिखकर भेजती है। इस बार तो छात्राओं के साथ -साथ स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी जवानों के लिए राखियां भेजी है। वहीं विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य नाज़िमा ऐजाज कहती हैं स्कूली बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत करने यह बहुत ही सराहनीय पहल है। यदि पूरे देश के विद्यार्थियों से सैनिकों को रक्षाबंधन पर राखियाँ मिलेंगी तो उनका मनोबल और भी बढ़ेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ- साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।