Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

PM मोदी ने कांग्रेस के पंजा पर किया प्रहार कहा - कांग्रेस का मतलब है 'लूट की दुकान और झूठ का बाजार

 PM Modi in Rajasthan: अपने राजस्थान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की यहां जीत होगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आपका ये उत्साह बताता है कि राजस्थान में केवल मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है, बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है और जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता।


कांग्रेस के पंजा पर प्रहार

मोदी ने कहा कि हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान के लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, लेकिन ये धीमा करने वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल है। आज देश के 130 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा है, लेकिन इनमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है।

राजस्थान का नुकसान

अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 4 सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और ये बात यहां की सरकार भी जानती है कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार बॉय-बॉय मोड में आ गई है। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है। इसके लिए वो राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई है। कांग्रेस मतलब - लूट की दुकान, झूठ का बाजार। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान को स्थिर सरकार चाहिए, डबल इंजन की सरकार चाहिए, राजस्थान को परिवारवाद नहीं, अब राजस्थान को विकासवाद चाहिए।

भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टिकरण

राजस्थान में जब से कांग्रेस आई है, इसने एक और पहचान बनाई है- भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टिकरण। उन्होंने कहा कि हालत ये है कि जब भ्रष्टाचार की रैंकिंग होती है तो उसमें राजस्थान नंबर वन पर आता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में, बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। हालात ये है कि यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। बलात्कार और हत्या के आरोपियों को बचाने में यहां की पूरी सरकार जुटी हुई नजर आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो अगर सत्ता में रहती है तो खा-खाकर देश को खोखला कर देती है और जब ये सत्ता से बाहर जाते हैं तो देश को गाली दे-देकर बदनाम करते हैं। इनके नेता विदेश में जा-जाकर भारत को गाली देते हैं।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.