रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए है. जिसके बाद 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा जोरों पर है. इसके साथ छत्तीसगढ़ के शिक्षा डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि युवा दीपक बैज को अध्यक्ष बनाया गया है। यह राष्ट्रीय अधिवेशन में तय हुआ था, युवाओं को नेतृत्व का मौका देना है. इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है।
छत्तीसगढ़ में अच्छे नतीजे देखने को मिलेगा। संगठन में बदलाव के बाद सरकार में भी हो सकता है। इसको लेकर सीएम बघेल ने संकेत देते हुए कहा कि देखते रहिए, इंतजार करिए।