Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राहुल गांधी की सजा पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार, रायपुर में अंबेडकर प्रतिमाओं के पास बैठे कांग्रेसी

रायपुर :  गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा इस केस के अलावा राहुल के खिलाफ कम से कम 10 केस पेंडिंग हैं। ऐसे में सूरत कोर्ट के फैसले में दखल देने की जरूरत नहीं है।


राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

हम आपको बता दें कि न्यायमूर्ति प्रच्छक ने मई में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोई अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अंतिम आदेश पारित करेंगे। राहुल गांधी के वकील ने 29 अप्रैल को सुनवाई के दौरान गुजरात उच्च न्यायालय में तर्क दिया था कि एक जमानती एवं गैर-संज्ञेय अपराध के लिए अधिकतम दो साल की सजा देने का मतलब है कि उनके मुवक्किल अपनी लोकसभा सीट खो सकते हैं। 

देखे वीडियो 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.