रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के जिला प्रभार बदल दिया गया है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को कबीरधाम और बेमेतरा का प्रभार दिया गया है। ये दोनों जिले बीते दिनों सांप्रदायिकता की चपेट में आ गए थे।
वहीं कवासी लखमा को बस्तर का प्रभार दिया गया है तो वहीं राज्य के वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर और महासमुुंद जिले का प्रभार दिया गया है। रविंद्र चौबे को प्रदेश की राजधानी रायपुर और औद्योगिक जिला रायगढ़ का प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा मंत्री शिवकुमार डहरिया को सरगुजा( अंबिकापुर) बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरबा, मंत्री अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर और धमतरी, गुरू रूद्र कुमार को मुंगेली और सुकमा, मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरावही और सक्ती, मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ औऱ जशपुर का प्रभार दिया गया है.
वहीं मंत्री मोहन मरकाम को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर औऱ कोरिया, मंत्री अमरजीत भगत को राजनांदगांव, गरियाबंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी की जिम्मेदारी दी गई है.