रायपुर : राजनांदगांव जिले के छुरिया में बोईरडीह के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। सोमवार को यहाँ दो बाइक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे कुल चार बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे के आस-पास हुआ।
बताया जा रहा है की चारों घायल सड़क किनारे ही पड़े रहे। लोगों की नजर पड़ी तो सभी को छुरिया के अस्पताल ले जाय गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
वही इस दुर्घटना में घायल एक शख्स का इलाज जारी हैं। मरने वालों में हितेश चौरे, दिलीप गोड़, शिव नेताम और मोमेन कुंजाम शामिल हैं।इस पूरे हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। सीएम ने हादसे में घायल युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और प्रशासन को उचित इलाज के निर्देश दिये हैं।