Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. राउत ने कहा कि एकनाथ शिदे बहुत जल्द CM पद से हट जाएगें.
अजित पवार महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं. संजय राउत ने कहा कि मेरी शरद पवार से बात हुई है. उन्होंने कहा कि मैं मजबूत हूं और हमें जनता का समर्थन प्राप्त है.
राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा कि ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था. भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले. शिवसेना को तोड़ दिया है, NCP को तोड़ दिया.
कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं. मगर इससे BJP को कोई फायदा नहीं होगा. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं.
महाराष्ट्र का सियासी खेल!
सांसद संजय राउत ने कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार में महाराष्ट्र का सीएम बनने का सामर्थ्य है क्योंकि उनके पास अच्छा खासा प्रशासनिक अनुभव है. संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ अयोग्य लोग विभाजन करके मुख्यमंत्री बन गए हैं. एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ विद्रोह किया था जिसके कारण महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी.
यहां से शुरू हुई पवार के सीएम बनने की बात
गौरतलब है कि संजय राउत का ये बयान तब आया है जब 1 दिन पहले ही अजित पवार ने एक इंटरव्यू में अपने सीएम बनने की महत्वाकांक्षा को लेकर पूछे जाने पर कहा था कि हां, मैं 100 प्रतिशत मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा. फिर इसके बारे में जब संजय राउत ने कहा कि उन्होंने पहली बार ये इच्छा नहीं जताई है इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.