Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बिलासपुर : कार सवार युवकों ने की फायरिंग, फैलाया दहशत, 3 गिरफ्तार

Document Thumbnail

बिलासपुर : एयरगन से कार में फायरिंग करने वाले एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने मौज-मस्ती के लिये यह हरकत की थी।


सरकंडा के सूर्या विहार कॉलोनी निवासी शुभम् साहू की स्विफ्ट कार रविवार की सुबह घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान उसे गन चलने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा कि उसकी कार का शीशा टूट गया है।

इसी दौरान एक वैगन आर में कुछ लोग भागते दिखे। उसने अपनी कार में उनका पीछा किया लेकिन वे लोग भाग गए। हालांकि इस बीच उसने वैगन आर का नंबर नोट कर लिया। सरकंडा थाने में उसने शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मोहल्ले के ही 18 साल के सूर्यभान सिंह ठाकुर और 19 साल के मृणाल जांगड़े सहित एक नाबालिग को हिरासत में लिया। उनसे एक एयरगन जब्त किया गया, जिससे उन्होंने फायरिंग की थी।

वाहन नाबालिग का था, जिसके पिता के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4 181 के तहत कार्रवाई की गई है। नाबालिग को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया, जबकि दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.