Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में पांच वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, वह भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर , भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर, रांची-पटना , धारवाड़-बैंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को हरी झंडी दिखाई।


इनमें से दो गाड़ियां रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी, वहीं अंतिम तीन को वे वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी।

भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा।वहीं प्रधानमंत्री मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लेने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुॅचे। वहां देश भर के 34 राज्यों के बूथों के ऐसे तीन हजार चयनित कार्यकर्ता आएं जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में बड़ा योगदान दिया है। प्रधानमंत्री उनके साथ देश के 10 लाख बूथों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.