Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS: 1 लाख रुपए पाएं, इस लिंक का क्लिक कर ऋण पुस्तिका का सुझाएं नाम

Document Thumbnail

भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब’’ को मिलेगा नया सम्मान जनक नाम

महासंमुद : छत्तीसगढ़ में किसान की ‘‘भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब’’ को एक नया सम्मान जनक नाम देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रूपये एक लाख का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीते 15 मई को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के विधानसभा क्षेत्र भाटापारा के ग्राम कड़ार में को आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब‘‘ की कृषक के जीवन में महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए इसे नया सम्मान जनक नाम देने का आव्हान आम जनता से किया था। उन्होंने इसके नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रूपए एक लाख का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नामकरण को अंतिम रूप देने के लिए राजस्व विभाग ने प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु एक ऑनलाईन वेब पोर्टल तैयार किया है। जिसका लिंक https://revenue.cg.nic.in/rinpustika है। इस लिंक पर प्रत्येक प्रतिभागी अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर अपनी एक प्रिविष्टि 30 जून 2023 तक अपलोड कर सकता है।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के प्रतिभागियों अपील की है कि वे दिये गए लिंक पर भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब‘‘ को एक नया सम्मान जनक नामकरण के लिए अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर अपनी एक प्रविष्टि अपलोड करें। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न प्रचार-माध्यमों, शिक्षण संस्थानों व एनजीओ के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.