आरंग। गुरुवार को नगर के पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने शपथ लेकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिये हैं। फाउंडेशन के सदस्यगण प्रातः मुक्तिधाम में एकत्रित होकर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेते हुए।हम सबने ठाना है। पर्यावरण बचाना है जागरूकता नारे लगाए। और लोगों को पौधरोपण व संरक्षण का संदेश दिया।साथ ही मुक्ति धाम में साफ सफाई कर पौधों की सिंचाई किया। इस मौके पर पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने बरसात में नगर में पौधरोपण करने संबंधी चर्चा भी किए।
वहीं होरी लाल पटेल ने अंधियार खोप तालाब किनारे लगाए पौधे की सिंचाई कर सुरक्षित किया। ज्ञात हो कि पीपला फाउंडेशन विगत दो वर्षों से लगातार नगर में पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण व संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं।जिसकी नगर व अंचल सर्वत्र सराहना होती है। वहीं पीपला फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बहुत ही मधुर प्रेरक गीत बनाए हैं।जो सोसल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। गीत के माध्यम से लोग पौधरोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं।इस अवसर पर पीपला फाउंडेशन से दूजेराम धीवर, महेन्द्र पटेल,मोहन सोनकर,रोशन चंद्राकर, हरीश दीवान,होरीलाल पटेल, संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू ,रमेश देवांगन, प्रतीक टोंड्रे,राकेश जलक्षत्री,कोमल लाखोटी, अशोक साहू आदि की उपस्थिति रही।