आरंग। मंगलवार को एपीएल सीजन टू प्रतियोगिता में बरौदा ने रसनी की टीम को चार विकेट से हराकर फाइनल पर कब्जा किया। रसनी और बरौदा के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। जिसमें रसनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 53 रन बनाए। जिसके जवाब में बरौदा की टीम 5 गेंद शेष रहते ही 54 रन बनाकर फाइनल मे कब्जा कर लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार पीपला फाउंडेशन आरंग की ओर से 21000/ रूपए नगद प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता रहे रसनी की टीम को द्वितीय पुरस्कार बालाजी ट्रेडर्स की ओर से 11000/ रूपए नगद प्रदान किया गया। तथा तृतीय पुरस्कार उमरिया की टीम ने जीता।
पीपला फांऊडेशन ने दिया 21000 रुपए हजार का नगद पुरस्कार
प्रतियोगिता के आयोजन संयोजन में विशेष सलाहकार सजल चन्द्राकर, आलोक चन्द्राकर राजेश चन्द्राकर,योगेन्द्र चन्द्राकर तथा व्यवस्थापन में राजू यादव, खोमन निषाद, वरूण साहू, बंटी साहू, अरुण कुमार, मनीष चंद्राकर, अर्जुन सोनी, रोहित विश्वकर्मा, चिंटू साहू,विष्णु प्रसाद ध्रुव, टिकेश पटेल, चोमन जलक्षत्री, महेन्द्र जल क्षत्री, होमन धीवर, लक्ष्मण लोधी सूरज लोधी, कान्हा, राहुल पटेल, मूलचंद जलक्षत्री, मिथलेश, मनोज सोनकर की अहम् भूमिका रहा। आयोजन में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपला फाउंडेशन अध्यक्ष दूजेराम धीवर ने किया। विशेष अतिथि होमेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार पवन साहू, शैलेन्द्र चंद्राकर, अजय कांकरिया, पार्षद प्रतिनिधि सूरज सोनकर टिकेश्वर लोधी,सजल चंद्राकर, पूर्व आरंग टीआई राठौर रहे।सभी अतिथियों ने आयोजन की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दिए। आयोजकों ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पीपला फाउंडेशन से संयोजक महेन्द्र पटेल सक्रिय सदस्य मोहन सोनकर, कोमल लाखोटी, होमेन्द्र साहू, छत्रधारी सोनकर, संजय मेश्राम अभिमन्यु साहू ,रमेश देवांगन, प्रतीक टोंड्रे, राकेश जलक्षत्री, भागवत जलक्षत्री, बसंत साहू,किरण साहनी, उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर व अंचल के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।