Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पूरा देश चाहता है कि आर्टिकल-370 नहीं रहना चाहिए - अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अनुच्छेद-370 को लेकर अहम बयान देते हुए कहा कि यह मूल संविधान के इंडेक्स में अस्थायी हिस्सा था, तो ऐसे में यह हमेशा के लिए कैसा बना रह सकता है. उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद-370 नहीं रहना चाहिए यह पूरा देश चाहता है, इसकी चर्चा संसद से गायब है, मूल संविधान का इंडेक्स पढ़ें, तो लिखा था कि ये अस्थायी है, तो अस्थायी व्यवस्था कैसे संविधान का हिस्सा हो सकती है.


विधिक मसौदा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग (विधिक मसौदा) का प्रोसीजर शुरू हुआ है, ये बहुत अच्छी बात है. बहुत महत्वपूर्ण चीज है लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग का स्किल अच्छा होना चाहिए, समय के मुताबिक बदलते रहना चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘दुनिया में हमारे देश का लोकतंत्र सबसे बड़ा है, लोकतंत्र का जन्म महाभारत काल से हुआ, कृष्ण जी का राज्य, फिर मगध का शासन आया… सब जगह लोकतंत्र था. भारत का संविधान दुनिया का सबसे परिपूर्ण संविधान है. हालांकि, ओवरलैपिंग हो रहा है, लेकिन हमारे देश में संविधान के सारे पिलर बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं, संविधान ने सारे पिलर की व्याख्या की है.’

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.