Corona Update : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इन दिनों छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। हालांकि प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 से मरीज मिले हैं।
1046 सैंपलों की जांच करने पर 71 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2503 पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.79 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।