Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

साहू समाज पदाधिकारियों ने शोक सभा आयोजित कर भुनेश्वर को दी श्रद्धांजलि

Document Thumbnail

महासमुन्द। समाज के युवा भुवनेश्वर साहू बीरनपुर, साजा (बेमेतरा) का एक वर्ग विशेष द्वारा हिंसक झड़प में 8 अप्रैल को निर्मम हत्या कर दी गई । जिसके विरोध में साहू समाज, सर्व हिन्दू समाज छत्तीसगढ़ ने अमानवीय घटनाक्रम की घोर निंदा करते हुए समस्त अपराधियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है। समाज के युवा नेता दुलीकेशन साहू ने बताया कि समाज द्वारा शासन-प्रशासन से माँग की गई ।


इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार 15 अप्रैल 2023 (दिन शनिवार) को समय शाम 5 बजे एक ही समय में ग्राम, नगर, परिक्षेत्र, तहसील, जिला के पदाधिकारियों ने कौड़िया परिक्षेत्र क्र.-1 में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

शोक सभा में साहू समाज जिलाध्यक्ष धरमदास साहू, न्याय प्रकोष्ठ सदस्य गंगाप्रसाद साहू, नोहरदास साहू तहसील अध्यक्ष पिथौरा, डोलामणि साहू तहसील सचिव,श्यामकुमार साहू अध्यक्ष कौड़िया क्र.-1,दुलीकेशन साहू राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी सदस्य,लेखराम साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ,नगर साहू समाज सचिव काशीराम साहू,विनोदशंकर साहू कौड़िया संरक्षक,संतराम साहू उपाध्यक्ष कौड़िया क्र.1, हेमंत साहू झलप, सुखसिंह साहू, रामलाल साहू, कुंती साहू उपाध्यक्ष कौड़िया-१,गायत्री साहू ग्रामीण उपाध्यक्ष, शंकर साहू आदि उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.