महासमुन्द : सोहम हॉस्पिटल लभराखुर्द (महासमुन्द) में 15 अप्रैल दिन शनिवार को विशाल निः शुल्क यूरोलॉजी (पथरी जांच) कैंप आयोजित किया जा रहा है। डॉ युगल चंद्राकर ने बताया कि शिविर में मूत्र एवं पथरी जांच , परामर्श एवं आवश्यकतानुसार ऑपरेशन किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश अग्रवाल (MBBS,MS,MCH) सोहम हॉस्पिटल महासमुंद में सेवा देने उपलब्ध रहेंगे। अग्रिम रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते हैं-7803008904
Health Camp : सोहम अस्पताल में निःशुल्क पथरी जांच शिविर 15 को

• किडनी की पथरी का समुचित इलाज एवं सर्जरी
•प्रोस्टेट का इलाज एवं सर्जरी
• किडनी की सूजन एवं सिकुड़न का इलाज .पुरुषों में बांझपन नपुंसकता का इलाज
• मूत्रकोष का संक्रमण एवं मूत्र नली का सिकुड़न किडनी,प्रोस्टेट एवन टेस्टिस के कैंसर का इलाज
• पेशाब का रूक रूक कर आना , लीक करना या खून आने का उपचार
• पीडियाट्रिक यूरोलॉजी की सेवाएं
• इमरजेंसी यूरोलॉजी की सेवाएं , ट्रॉमा से लेकर किडनी में यूरीन ब्लॉकेज तक।





