Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG Elephant Attack : छत्तीसगढ़ के CISF कैंप में हाथी ने मचाया आतंक, गेट और बेरिकेट को तोड़ा

बालोद। हाथियों का उत्पात समय के साथ बढ़ता जा रहा है. बीती रात दंतैल हाथी बैरिकेड तोड़कर दल्लीराजहरा स्थित CISF कैम्प में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया. हाथी के आतंक से रातभर CISF के जवान दहशत में रहे. जानकारी के अनुसार, हाथी इन दिनों तांदुला बांध एरिया में मंडरा रहा है.


बीती रात दल्लीराजहरा स्थित CISF कैम्प के दो गेट समेत बेरिकेट को तोड़ते हुए अंदर घुसकर रातभर जमकर उत्पात मचाया. दंतेल के कैंप में घुसने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. वर्तमान में हाथी पल्लेकसा के जंगल में मौजूद है.

बता दें कि वन विभाग ने आस-पास के ग्राम मुल्ले, मुल्लेगुड़ा मालगांव, रानीमाई, तालगांव, अंधियांटोला, सेमरकोना, नर्रा, गोंडपाल, घोठिया सहित दर्जनों गांवों को अलर्ट किया हुआ है. हाथी दिनभर जंगल में तांदुला बांध के एरिया में रहता है, लेकिन शाम होते ही रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाता है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.