Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Soham Hospital : निःशुल्क दर्द निवारक शिविर आयोजित, 15 को पथरी उपचार के लिए लगेगा कैम्प

महासमुन्द। सोहम हॉस्पिटल महासमुन्द में निः शुल्क दर्द निवारक शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में साइटिका, कमर दर्द, घुटने का दर्दसर्वाइकल स्पोंडिलोसीसगले के दर्द का इलाज हेतु निः शुल्क परामर्श दिया गया और निः शुल्क सोनोग्राफी के साथ ही बीपी शुगर जांच की गई। सेवा के संकल्प के साथ इस तरह का शिविर आयोजित किया जा रहा है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ युगल चंद्राकर ने बताया कि बेसिक दर्द की दवाइयां निः शुल्क और बाकी मेडिसिन में 10 % तक डिस्काउंट दी गई। शिविर में एक्स रे और सभी प्रकार के खून जांच एवं इको सीटी स्कैन में 50% तक छूट दी गई। शिविर में 65 से 70 मरीजों ने डॉक्टर से निः शुल्क परामर्श लिया।

35 से 40 मरीजों का निः शुल्क सोनोग्राफी किया गया। निजी अस्पताल में इस तरह के अभूतपूर्ण योगदान के लिए सोहम हॉस्पिटल के डॉक्टर और पूरा स्टाफ को मरीजों ने धन्यवाद दिया।  डॉ युगल ने बताया कि महीने में 2 से 3 बार ऐसा निः शुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा सीटी स्कैन, ब्लड टेस्ट भी इन शिविरों में किया जाता है। जिसमें 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंड रहता है। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल  रहा है। सोहम हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर, एक्सीडेंटल, आईसीयू, पॉइजनिंग केस, हार्ट के मरीज और सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार 15 अप्रैल को निः शुल्क पथरी शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमे संबंधित मरीज निः शुल्क परामर्श एवं आयुष्मान कार्ड द्वारा निः शुल्क ऑपरेशन करा सकते हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.