Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नायब तहसीलदार पर भाजपा महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप, थाने में हुई शिकायत

बिलासपुर l नायब तहसीलदार बिलासपुर राहुल शर्मा पर भाजपा महिला मोर्चा बिलासपुर ज़िलाध्यक्ष  जयश्री चौकसे ने डकैती और लूटपाट का गंभीर आरोप  लगाया हैं। एसपी और थाने में शिकायत की है...महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में गुंडागर्दी इस चरम सीमा तक पहुँच गई है कि आम जनता तो छोड़िए भाजपा की महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष की ख़ुद की निजी दुकान में नायब तहसीलदार राहुल शर्मा ने दबंगई करते हुए खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए समान का नुक़सान किया है । 


 

जबकि क़ानून के मुताबिक़ नायब तहसीलदार राहुल शर्मा को नगर निगम सीमा क्षेत्र में मकान या दुकान ख़ाली करवाने का अधिकार ही नहीं है। तहसीलदार को केवल नान डायवर्टेड कृषि भूमि पर ही बेदख़ल करने का अधिकार है। राहुल शर्मा ने नियमों को ताक में रखते हुए एक साल पुराने आदेश के आधार पर अपने भू माफियाओं की टीम के साथ अचानक दुकान पर आ धमके और जयश्री चौकसे के अनुपस्थिति में निजी दुकान का ताला तोड़ दिया। 

 

जब जयश्री चौकसे को पता चला तो उन्होंने एसडीएम श्रीकांत वर्मा को फ़ोन करके मौक़े पर आने का अनुरोध किया और गुंडागर्दी बंद करवाने बोला। तब एसडीएम श्रीकान्त वर्मा ने राहुल शर्मा को फटकार लगाते हुए जयश्री के दुकान में समान को फिर वापस रखवाया। और विधिवत सीमांकन करवाने की बात कही। जयश्री चौकसे ने नायब तहसीलदार राहुल शर्मा पर आरोप लगाया कि राहुल शर्मा बिलासपुर नायब तहसीलदार बनते साथ भू माफियाओं के इशारे पर काम करने लगे हैं। शहर का एक नामी भू माफिया और उसका गैंग मेरी ही दुकान और ज़मीन को हड़पना चाहता है। कई बार वह ख़रीदने के लिये मेरे पति के पास आया। अपने अलग अलग लोगों से ख़बर भिजवाता रहता है। भूमाफिया चाहता है कि मैं उसे पानी के भाव में दुकान बेच दूँ। वह मेरी दुकान को हड़पना चाहता है। जयश्री ने आरोप लगाया है कि पूरी साज़िश भूमाफिया एंड कंपनी की है जिसमें नायब तहसीलदार राहुल शर्मा विधि विरुद्ध  ढंग से साथ दे रहे हैं।वही  जयश्री ने आरोप लगाया है कि गैंग बनाकर एकराय होकर उनकी निजी दुकान में  दुकान को बिना आदेश के सील करने के आरोप में नायब तहसीलदार राहुल शर्मा ,भूमाफिया, एक अधिवक्ता,शिव टाकीज़ के मालिक दिनेश गुप्ता और मैनेजर रमाकान्त भट्ट के ख़िलाफ़ थाने और एसपी बिलासपुर को शिकायत किया है। अपराध क़ायम न होने पर थाना प्रभारी को भी व्यक्तिगत पार्टी बनाकर एफआईआर की माँग के लिए हाईकोर्ट भी जाने की बात कहीं हैं। वहीं एक सप्ताह बीत जाने में बाद भी राहुल शर्मा ने आज तक सीमांकन  नहीं करवाया है।आपको

बता दें कि राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा आम जनता नायब तहसीलदार राहुल शर्मा की ही शिकायत कर रही है। और यह राहुल शर्मा की चौथी लिखित शिकायत हो गई। इससे पहले कांग्रेस नेता नीरज खटिक ने भी ग़लत ढंग से उसका नामांतरण ख़ारिज करने का लिखित शिकायत  कलेक्टर बिलासपुर को किया था। परंतु उसमें भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है..जिसकी वजह से दिनों दिन मामला गर्माते जा रहा है...लेकिन देखना होगा की आखिर इसमें होता क्या है.....

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.