Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label नायब तहसीलदार. Show all posts
Showing posts with label नायब तहसीलदार. Show all posts

अवैध अतिक्रमण, जुआ-सट्टा, चखना दुकान एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर की जा रही कड़ी कार्रवाई

No comments Document Thumbnail

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध अतिक्रमण, जुआ-सट्टा, चखना दुकान एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में जिले भर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। एसडीएम अरूण वर्मा ने बताया कि रेवाडीह में तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार की टीम द्वारा शराब दुकानों में चखना दुकान को हटाया गया।

वहीं मोहारा में भी एसडीएम एवं नगर पालिक निगम के अमला द्वारा 56 दुकानों से चखना सेंटर हटाया गया। उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण एवं चखना सेंटर हटाने के कारण जनसामान्य में प्रसन्नता है, इससे आवागमन बाधित होता था। कलेक्टोरेट प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण आसपास के चखना सेंटर हटाए गए, कल भी सतत रूप से कार्रवाई जारी रहेगी। हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्थानों तथा व्यस्ततम मार्गों में अवैध अतिक्रमण एवं चखना दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।

डोंगरगढ़ एसडीएम गिरिश रामटेके ने बताया कि ग्राम कठली एवं बेलगांव में चखना दुकान हटाने की कार्रवाई की गई तथा रेलवे स्टेशन के सामने अवैध दुकानों एवं अन्य दुकानों को हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। डोंगरगांव एसडीएम अश्वन पुसाम ने बताया कि शराब भट्ठी, मोहड़ चौक एवं अन्य शराब दुकानों के आसपास, छोटे ठेले, गुमटी एवं चखना सेंटर पर कार्रवाई की गई। लगभग 20 कार्रवाई की गई, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : नायब तहसीलदार भी अब कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी

No comments Document Thumbnail

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित पद का दर्जा दे दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा 'कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान' थीम पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में "भुइंया के मितान" स्मारिका का भी विमोचन किया। सम्मेलन में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की प्रमोशन संबंधी मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि अधिकारियों का समय पर प्रमोशन जरूर होगा। 


मुख्यमंत्री ने कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों के जिम्मेदारियों की बात करते हुए कहा कि आप सभी प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग हैं और आपको बहुत सारे विविधतापूर्ण कार्य करने होते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने कोविड आपदा के समय महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने और लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया था जिसकी वजह से पूरे देश में छत्तीसगढ़ की सराहना हुई।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि बिना किसी शिकायत के पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख एकड़ भूमि गौठानों के लिए आरक्षित की गई। यह काम कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य के प्रति समर्पण को दिखाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में कसावट और जनता की सेवा करने के जज्बे की वजह  से आज सुकमा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण और बंटवारा प्रमाण पत्र लोगों को उनके घर जाकर दिया जा रहा है।

सम्मेलन में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने नए तहसीलों और अनुविभाग की मांग की जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया। आम लोगों को सहूलियत हो और सरकार लोगों तक पहुंचे इसके लिए नए जिलों की स्थापना की गयी है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में सिर्फ तहलीदार ही एक ऐसा पद है जो भारत ही नहीं बल्कि अन्य पड़ोसी देशों में भी इसी नाम से जाना जाता है। अतः जितना बड़ा इस पद का नाम है उसकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है जिसे अच्छी तरह से निभाना आप सभी की जिम्मेदारी है। राज्य स्तरीय प्रांतीय सम्मेलन में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की तरफ से प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे, सचिव विक्रांत सिंह राठौर, प्रवक्ता शशिभूषण सोनी समेत राज्य भर से आए तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

35 राजस्व निरीक्षक नायब तहसीलदार पद पर हुए पदोन्नत देखें सूची

No comments Document Thumbnail

रायपुर। प्रदेश के 35 राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत हुए है। पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए है।


आदेश इस प्रकार है-


 

नायब तहसीलदार पर भाजपा महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप, थाने में हुई शिकायत

No comments Document Thumbnail

बिलासपुर l नायब तहसीलदार बिलासपुर राहुल शर्मा पर भाजपा महिला मोर्चा बिलासपुर ज़िलाध्यक्ष  जयश्री चौकसे ने डकैती और लूटपाट का गंभीर आरोप  लगाया हैं। एसपी और थाने में शिकायत की है...महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में गुंडागर्दी इस चरम सीमा तक पहुँच गई है कि आम जनता तो छोड़िए भाजपा की महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष की ख़ुद की निजी दुकान में नायब तहसीलदार राहुल शर्मा ने दबंगई करते हुए खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए समान का नुक़सान किया है । 


 

जबकि क़ानून के मुताबिक़ नायब तहसीलदार राहुल शर्मा को नगर निगम सीमा क्षेत्र में मकान या दुकान ख़ाली करवाने का अधिकार ही नहीं है। तहसीलदार को केवल नान डायवर्टेड कृषि भूमि पर ही बेदख़ल करने का अधिकार है। राहुल शर्मा ने नियमों को ताक में रखते हुए एक साल पुराने आदेश के आधार पर अपने भू माफियाओं की टीम के साथ अचानक दुकान पर आ धमके और जयश्री चौकसे के अनुपस्थिति में निजी दुकान का ताला तोड़ दिया। 

 

जब जयश्री चौकसे को पता चला तो उन्होंने एसडीएम श्रीकांत वर्मा को फ़ोन करके मौक़े पर आने का अनुरोध किया और गुंडागर्दी बंद करवाने बोला। तब एसडीएम श्रीकान्त वर्मा ने राहुल शर्मा को फटकार लगाते हुए जयश्री के दुकान में समान को फिर वापस रखवाया। और विधिवत सीमांकन करवाने की बात कही। जयश्री चौकसे ने नायब तहसीलदार राहुल शर्मा पर आरोप लगाया कि राहुल शर्मा बिलासपुर नायब तहसीलदार बनते साथ भू माफियाओं के इशारे पर काम करने लगे हैं। शहर का एक नामी भू माफिया और उसका गैंग मेरी ही दुकान और ज़मीन को हड़पना चाहता है। कई बार वह ख़रीदने के लिये मेरे पति के पास आया। अपने अलग अलग लोगों से ख़बर भिजवाता रहता है। भूमाफिया चाहता है कि मैं उसे पानी के भाव में दुकान बेच दूँ। वह मेरी दुकान को हड़पना चाहता है। जयश्री ने आरोप लगाया है कि पूरी साज़िश भूमाफिया एंड कंपनी की है जिसमें नायब तहसीलदार राहुल शर्मा विधि विरुद्ध  ढंग से साथ दे रहे हैं।वही  जयश्री ने आरोप लगाया है कि गैंग बनाकर एकराय होकर उनकी निजी दुकान में  दुकान को बिना आदेश के सील करने के आरोप में नायब तहसीलदार राहुल शर्मा ,भूमाफिया, एक अधिवक्ता,शिव टाकीज़ के मालिक दिनेश गुप्ता और मैनेजर रमाकान्त भट्ट के ख़िलाफ़ थाने और एसपी बिलासपुर को शिकायत किया है। अपराध क़ायम न होने पर थाना प्रभारी को भी व्यक्तिगत पार्टी बनाकर एफआईआर की माँग के लिए हाईकोर्ट भी जाने की बात कहीं हैं। वहीं एक सप्ताह बीत जाने में बाद भी राहुल शर्मा ने आज तक सीमांकन  नहीं करवाया है।आपको

बता दें कि राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा आम जनता नायब तहसीलदार राहुल शर्मा की ही शिकायत कर रही है। और यह राहुल शर्मा की चौथी लिखित शिकायत हो गई। इससे पहले कांग्रेस नेता नीरज खटिक ने भी ग़लत ढंग से उसका नामांतरण ख़ारिज करने का लिखित शिकायत  कलेक्टर बिलासपुर को किया था। परंतु उसमें भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है..जिसकी वजह से दिनों दिन मामला गर्माते जा रहा है...लेकिन देखना होगा की आखिर इसमें होता क्या है.....

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.