महासमुंद : नेशनल हाइवे में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिडंत हुई है. इस घटना में 2 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। वहीं दो बच्चों समेत 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इसके साथ ही 22 अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे है. ग्रामीणों के अनुसार झलप क्षेत्र के तेलीबांधा के दो लोगों की मौत होना बताया जा रहा है, वहीं रामपुर के 1 लोगों की निवासी महिला, पुरुष, बच्चे करीब 30 से 35 लोग पिकअप से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी बीच नरतोर के पास पिकअप और ट्रेक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है।
वहीं 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 को जानकारी दी गई और घायल लोगों को मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों में 5-6 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, पिकअप में महिला-पुरुष और बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।