Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

होली से पहले आम लोगों को बड़ा झटका - 350 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

नई दिल्‍ली: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है. कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. इसकी कीमत अब 350.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2119.50 रुपये हो गई है.


पिछले साल 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीब 150 रुपये महंगा हुआ था. कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे. बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया था. लेकिन होली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी का प्रभाव यकीनन आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.


एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. यानि मार्च का महीना लोगों के महंगाई लेकर आया है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से जहां लोगों की रसोई का बजट बिगड़ेगा, वहीं होटल-रेस्‍तरां और खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

नई दिल्ली- 1,103 रुपये
कोलकाता- 1,079 रुपये
मुंबई- 1,052.50 रुपये
चेन्नई- 1,068.50 रुपये
गुड़गांव- 1,061.50 रुपये
नोएडा- 1,050.50 रुपये
बेंगलुरु- 1,055.50 रुपये
भुवनेश्वर- 1,079.00 रुपये
चंडीगढ़- 1,112.50 रुपये
हैदराबाद- 1,105 रुपये
जयपुर- 1,056.50 रुपये
लखनऊ- 1,090.50 रुपये
पटना- 1,201 रुपये
त्रिवेंद्रम- 1,062 रुपये

 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.