Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सुविधा : भत्ते के लिए रायपुर जिले के बेरोजगारों का सीएससी में भी होगा पंजीयन

Document Thumbnail

रायुपर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद रायपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र युवाओं के पंजीयन 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगें। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज समय सीमा की सप्ताहिक बैठक में बेरोजगारी भत्ता पंजीयन के लिए अबतक हुई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी च्वाईस सेंटरों और सीएससी में भी बेरोजगारों का पंजीयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पात्र युवा वेबसाईट berojgaribhatta.cg.nic.in  पर ऑनलाईन पंजीयन आवेदन भर सकते है।

इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र में हर जोन कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहें है।बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में तीन और जिले के अन्य सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी एक-एक हेल्प डेस्क में बेरोजगारों को भत्ते के लिए पंजीयन की सुविधा होगी। सीएससी और च्वाईस सेंटरों में निर्धारित सेवा शुल्क के साथ पंजीयन की सुविधा मिलेगी। बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीयन 1 अप्रैल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। कलेक्टर डॉ भुरे ने इसके लिए सभी तैयारियां अगले 2 दिनो में पुरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बेरोजगारी भत्ते के पंजीयन के लिए अभी तक कोई अंतिम तिथि निर्धारित नही है।

कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता पंजीयन को ध्यान में रखते हुए रोजगार कार्यालयों में पंजीयन के नवीनीकरण, राजस्व कार्यालयों में आय-निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सभी जरूरी मापदण्ड और शासकीय दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बैठक में नगर निगम रायपुर के आयुक्त  मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर जयंत नहाटा, अपर कलेक्टर बी.बी.पंचभाई, गजेन्द्र ठाकुर एवं बी.सी.साहू एवं सभी एस.डी.एम तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्कूल मरम्मत के काम अप्रैल माह के अंत तक खत्म करने के निर्देंश

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने समय-सीमा की बैठक में जिले में जर्जर स्कूलों और आश्रम-छात्रावास भवनों की मरम्मत के काम भी जल्द शुरू करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत होने वाले इन कामों के लिए शासन द्वारा बजट आवंटन भी करने की जानकारी अधिकारियों को दी। उन्होंने ऐसे मरम्मत योग्य स्कूलों और आश्रम-छात्रावास भवनों का दो दिनों में चिन्हांकन कर जरूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देंश दिए। कलेक्टर ने ऐसे सभी स्कूल छात्रावासों-आश्रमों के मरम्मत के काम नये सत्र शुरू होने के पहले पूरा करने को कहा। उन्होंने ऐसे सभी आश्रम-छात्रावासों और स्कूल भवनों को मरम्मत के बाद गोबर से बने पेंट से पोतवाने के भी निर्देंश दिए।

आर्थिक सामाजिक जनगणना की तैयारियों की भी हुई समीक्षा:

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ भुरे ने 1 अप्रैल से ही शुरू हो रही आर्थिक सामाजिक जनगणना के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्ष़्ाा की। इसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर डॉ भुरे ने अर्थिक सामाजिक जनगणना के लिए चारों विकासखण्डों में जनगणना दलों के गठन, उनका प्रशिक्षण आदि की भी जानकारी अधिकारियों से ली। कलेक्टर ने यह भी बताया कि इस जनगणना के दौरान सभी जानकारियां मोबाईल पर संबंधित पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज की जाएं। नेटवर्क ना होने की स्थिति में भी सभी जानकारियां ऑफलाइन दर्ज की जाएं।

मोबाईल के नेटवर्क में आते ही जानकारियों को ऑनलाईन किया जाए। कलेक्टर ने यह भी जताया कि मोबाईल में जानकारी दर्ज करने के साथ-साथ भौतिक रूप से कागजी प्रपत्र भी मौके पर ही भरा जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ छिकारा ने बताया कि आर्थिक सामाजिक जनगणना के लिए दलों का गठन पूरा कर लिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और राजस्व विभाग के मैदानी अमले को जिम्मेंदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने जनगणना के काम को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश

अधिकारियों को दिए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.