Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हमने युवाओं को दी नई दिशा, ई-लर्निंग से दूर होगी गांव-शहर की खाई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ऐसे उपकरणों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे कहीं भी शिक्षा प्राप्त करना सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि आज हमारे ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में 3 करोड़ सदस्य हैं. वर्चुअल लैब और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी में भी ज्ञान का बहुत बड़ा माध्यम बनने की संभावना है. पीएम ने कहा कि वर्षों से हमारा शिक्षा क्षेत्र कठोरता का शिकार रहा है. हमने युवाओं की शिक्षा और कौशलता को युवाओं की योग्यता और आने वाली मांग के मुताबिक नई दिशा दी.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं इसलिए इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गई है। हमारी शिक्षा प्रणाली व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख हो। ये बजट इसकी नींव मजबूत कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में हमें प्रशिक्षण की संस्कृति का और विस्तार करना है. मेरा ये मानना है कि अप्रेंटिसशिप हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार होने में मदद करती है. हम भारत में अप्रेंटिसशिप को भी बढ़ावा दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमारे शैक्षिक संस्थान के लिए भी अब देश भर से शिक्षण सामग्री की अनेक प्रकार की विविधताएं, विशेषताएं जैसी अनेक चीजें उपलब्ध होने वाली है. इससे गांव और शहरों के विद्यालयों के बीच जो खाई होती थी, वो भी दूर होगी. सभी को बराबरी के अवसर मिलेंगे.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, “वर्षों से हमारा शिक्षा क्षेत्र कठोरता का शिकार रहा है. हमने इसे बदलने का प्रयास किया है. हमने युवाओं की शिक्षा और कौशलता को युवाओं की योग्यता और आने वाली मांग के मुताबिक नई दिशा दी. नई शिक्षा नीति में भी शिक्षा और कौशल दोनों पर समान जोर दिया गया है.

युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं इसलिए इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गई है. हमारी शिक्षा प्रणाली व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख हो. ये बजट इसकी नींव मजबूत कर रहा है.

कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि “जो युवा स्किल इंडिया मिशन के तहत प्रशिक्षित हुए हैं, हम उनका भी अपडेटेड डेटा बेस तैयार करेंगे. क्योंकि कई ऐसे युवा होंगे, जिनके स्किल्स को अपग्रेड करने की जरूरत होगी.

बजट में शिक्षा के लिए किए गए आवंटन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ का भी ऐलान किया गया है. इससे हमारे पारंपरिक कारीगरों, हस्तशिल्पियों, कलाकारों के स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाएगा.

पीएम ने कहा कि आज भारत को दुनिया मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में देख रही है. इसलिए आज भारत में निवेश को लेकर दुनिया में उत्साह है. ऐसे में स्किल्ड वर्कफोर्स आज बहुत काम आती है.

पीएम मोदी ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी नई तरह की क्लासरूम के निर्माण में भी मदद कर रहे हैं. कोविड के दौरान हमने अनुभव भी किया है, इसलिए आज सरकार ऐसे टूल्स पर फोकस कर रही है जिससे कहीं भी आसाना से शिक्षा हासिल करना सुनिश्चित हो सके.

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के विजन को लेकर देश के अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं. इसलिए अमृतकाल के इस प्रथम बजट में युवाओं को और उनके भविष्य को सबसे ज्यादा अहमियत दी गई है.

 

 

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.