रायपुर : पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ को छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. विवेक ढांढ 1981 बैच के आईएएस अफसर रह चुके हैं. राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाली है. पिछले महीने ही इनका रेरा चेयरमेन का कार्यकाल खत्म हुआ है.
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जाने वाले प्रशासनिक नवाचारों तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर राज्य सरकार की सुझाव देने के उद्देश्य से 'छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग' का गठन किया गया है।