Haj Quota for 2023: हज को जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर है। सऊदी अरब ने भारत के लिए हज कोटा तय कर दिया है और इस बार 175,025 लोग हज के लिए जा सकेंगे । कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार होगा जब बड़ी संख्या में हज यात्री मक्का-मदीना पहुंचेंगे । हज के लिए पहला जत्था आम तौर पर मई या जून में सऊदी अरब के लिए रवाना होते हैं ।
कोरोना महामारी से उबरने के बाद पिछले साल भारतीय हज को गए थे, लेकिन संक्रमण के ट्रांसमिशन के खतरे को ध्यान में रखते हुए संख्याएं सीमित कर दी गई है. पिछले साल 79000 भारतीय ही हज को जा पाए थे । अब इस साल हज कोटा में 50 फीसदी का इजाफा किया गया है । हज यात्रियों के लिए खासतौर पर सऊदी किंग्डम ने कोरोना को लेकर खास दिशानिर्देश भी जारी किए थे।