अभनपुर । हिन्द सेना छत्तीसगढ़ मानव अधिकार सेल के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने एक वक्तव्य में बताया है कि राष्ट्रसेवा और समाजसेवा के लिए हिन्द सेना समर्पित संगठन है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य के निर्देशानुसार देशभर के संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस वर्ष भी विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। पुलवामा हमला 14 फरवरी के दिन हुआ था और उसी दिन वेलेंटाइन डे भी था। पुलवामा हमले को ध्यान में रखते हुए 14 फरवरी को क्षेत्रवासियों में देशभक्ति का जज्बा जगाने कार्यक्रम होगा।
हिन्द सेना प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा कि पाकिस्तान घोषित आंतकवादीयों ने 14 फरवरी के ही दिन हमारे राष्ट्र के रक्षक सीआरपीएफ जवानों के बस पर कायरतापूर्ण हमला किया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पास हुए इस बर्बर आंतकवादी हमले में 40 से भी अधिक वीर सपूत शहीद हो गए थे। इस वीभत्स एवं घृणित हमले ने अनेक माताओं की गोद को सूनी कर दी थी । अनेक बहनों का सिंदूर मिटा दिया,कहीं बच्चों को अनाथ बना दिया तथा कहीं घरों के चिराग बुझा दिए। वेलेंटाइन डे जैसी विदेशी संस्कृति से परे रहकर देश और देश के वीर जवानों तथा उनके परिवारों के प्रति प्रेम का इजहार दिल से करना चाहिए। इसलिए हिन्द सेना ने क्षेत्रवासियों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां, नुक्कड़ सभाएं व अन्य देश देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम 14 फरवरी को सुबाह से करने का फैसला किया है।