रायपुर नारायणपुर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे घर में घुसकर नक्सलियों ने उनके सर में गोली मार दी. भाजपा नेता अपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे. घटना के बाद सागर साहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार रात आठ बजे घर में घुसकर दो नक्सलियों ने 25 वर्षों से भाजपा से जुड़े जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को गोली मार दी. उनका घर छोटेडोंगर पुलिस (Police) थाने महज 50 मीटर की दूरी पर है. घटना के बाद आनन-फानन में सागर साहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
एक हफ्ते के भीतर ये दूसरे भाजपा नेता कीहत्या है. सागर साहू से पहले भाजपा नेता नीलकंठ को भी एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने गोली मार दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना को लेकर गृहमंत्री से बात की. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा से घटना के बारे में फोन कर जानकारी ली है.