Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गुहा निषाद जयंती एंव मड़ई मेला डूमरपाली के कार्यक्रम मेँ शामिल होंगें प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू

महासमुंद। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी गुहा निषाद जयंती मड़ई मेला कार्यक्रम 19 जनवरी दिन गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद के जिला प्रभारी मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी रहेंगे।  माननीय मंत्री जी को आमंत्रण करने के लिए संसदीय सचिव विधायक माननीय दुवारिकाधीस यादव जी के सहमति से छत्तीसगढ निषाद समाज महासमुंद के महासचिव नंद कुमार निषाद सरपंच डुमरपाली के साथ किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष सेवाराम साहू,  महामंत्री मोहन कुलदीप, पोटिया सरपंच प्रतिनिधि दुवारिका सिन्हा ने माननीय मंत्री जी को आमंत्रण करने के लिए उनके गृह निवास दुर्ग जा कर आमंत्रण कियेँ गए है।

जिस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए मंत्री जी ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी है। 19 जनवरी गुहा निषाद जयंती मड़ई मेला कार्यक्रम के अध्यक्षता छत्तीसगढ निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कुंवर सिंग निषाद जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासनविधायक गुण्डरदेही करेंगे साथ ही विशेष अतिथि माननीय दुवारिकाधिस यादव जी संसदीय सचिव विधायक खल्लारी, माननीय एम आर निषाद जी अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ शासन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)  श्रीमती सीमा देवानंद निर्मलकर जिला पंचायत सदस्य महासमुंद, माननीय मोहित ध्रुव जी सदस्य आदिवासी मध्य विकास प्राधिकरण, तेजन चंद्राकर जी ढेलू निषाद जी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महासमुंद ग्रामीण

रवि निषाद जी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण, थान सिंग दीवान जी जनपद सदस्य बागबाहरा रहेंगे दोपहर मानसमंडली टोनाटार रोमित ध्रुव जी एंव मानसमंडली राजहंस मानस रिवार सोनसाय अंबागढ़ चौकी जिला राजनादगांव, की प्रस्तुति होगी रात्रि कार्यक्रम साराबोंग नाच पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है, जिससे यह कार्यक्रम में महासचिव नंद कुमार निषाद ने समाज के लोगो को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.