Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तुमगांव : कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा शाकम्भरी जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया

तुमगांव। कोसरिया मरार पटेल समाज नगर पंचायत तुमगांव द्वारा आज गुरूवार को शाकम्भरी जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पटेल समाज भवन तुमगांव में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित नगर के समाजजनों  के मरार पटेल समाज के लोगो ने साक सब्जी फल फूलो की देवी भगवती शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र मे सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। सैंकड़ो महिलाओं पुरुष समाज जनो नागरिको की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकाला गया।

शाकम्भरी भवन से शीतला मंदिर जल लेकर ब्राम्हण पारा दुकान चौक मुख्य मार्ग होते हुए शाकम्भरी भवन पहुंचे। हवन पूजन पश्चात माता जी का भंडारा आयोजन किया जिसमें सैंकड़ो नागरिको ने भोजन भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। शाम को मंचीय कार्यक्रम में अतिथियो व समाजजनों के द्वारा मां शाकम्भरी एवं भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात समाज के युवाओं द्वारा नगर के वरिष्ठ नागरिक,वरिष्ठ माताए सभी उपस्थित अतिथियों का श्रीफल व विशेष रूप से सब्जी भाजी से बना माला से स्वागत किया।

वही समाज भवन में बुजुर्गो व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का अक्षत गुलाल,  श्रीफल,  देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी समाजिक जनो को संबोधित करते हुए  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने कहा किसी भी समाज के लिये युवा वर्ग वह पहिया है जो समाज के साथ साथ विकास पथ पर चलता है युवाओ का सहयोग ही है जिससे इस प्रकार का कार्यक्रम सफल होता है, मै समाज के सभी युवाओ को इसके लिये बधाई देता हूं युवा वर्ग आगे आये सबको साथ लेकर समाज के विकास के लिये अपनी पूरी सहभागिता दिखाये।

नांद गांव राज अध्यक्ष तुका राम पटेल ने शाकम्भरी जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा समाज ही हमारा घर है समाज के बिना जीवन अधूरा है क्योकि केवल समाज ही छोटे बड़े कार्य को सम्पन्न कराने के लिये अहम भूमिका निभाता है हम सभी मरार बंधुओ को संगठित होकर समाज हित मे कार्य करना है। वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू ने कहा कि मरार  समाज बहुत ही मेहनती होता है, समाज  द्वारा उपजाए फल, फूलों को सभी वर्ग के लोग खाते है लेकिन दुर्भाग्य है कि हम अपने विकसित समाज को आगे नही बढ़ा पा रहे है हम सभी स्वजातीय बंधुओ को मिलकर सभी बाधाओं को दूर करना होगा और सभी का सहयोग करते समाज को विकास चरम पर अग्रसित करना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि श्रद्धा के फूल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमे सभी नागरिक गन रात भर माता भजनों में झूमते रहे। इस दौरान कार्यक्रम को समाज के बुजुर्गो व अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सहसचिव दुर्गा पटेल ,चम्मन पटेल,रमेश पटेल पार्षदद्वय, धर्मेन्द्र यादव ,गंगा निषाद, मति माहेश्वरी धीवर, श्रीमती अन्नपूर्णा राजेन्द्र निर्मलकर, श्रीमती सरस्वती रामानंद मूर्ति, श्रीमती निराशिव साहू, शैलेन्द्र सेन, विजय बांधे, हर्ष शर्मा, चैनु साहू, ओमप्रकाश यादव, द्रोणाचार्य साहू, उत्तम निर्मलकर

गैंद यादव,राकेश तिवारी, दसरथ महोबिया, परऊ राम साहू, रजऊ जलछत्री,  झाड़ू पटेल, संतोष पटेल, लखन पटेल, धनेश्वर पटेल, जनक पटेल, आजुक पटेल, बलराम पटेल, दिनदयाल पटेल, श्यामलाल पटेल, घनश्याम, शंकर पटेल, रामु पटेल, लष्मीनारायन पटेल, भारतपटेल, डोमार पटेल, मनोज पटेल, ईश्वर पटेल, भागवत पटेल, केसव पटेल, नीलकंठ पटेल, टेपण पटेल, गणेश पटेल, शेषनारायण पटेल, मोहन पटेल,  सहित बड़़ी संख्या मे समाजिक बंधु व माताओ सहित युवा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व संयोजक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नगर पंचायत पप्पू पटेल ने किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.