बीजापुर। जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित दो माओवादी मारे गए हैं। वहीं, इस मुठभेड़ में घायल एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। हमारे संवाददाता ने पुलिस के हवाले से बताया कि आज सुबह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा के पास माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। उसके बाद बीजापुर की डीआरजी और महाराष्ट्र सी-सिक्सटी की संयुक्त टीम टेकमेटा, बड़े काकलेर और छोटेकाकलेर एरिया में सर्चिंग के लिए रवाना हुई।
सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित दो माओवादी मारे गए





.gif")
