Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुन्द शहर में ब्रेन ट्यूमर का पहला सफल आपरेशन का दावा, डॉक्टर युगल ने बयान जारी कर दी जानकारी

महासमुन्द। सोहम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर युगल चंद्राकर ने मीडिया को बयान जारी कर बताया है कि संकल्प, सेवा और साधना को समर्पित उनके मल्टी स्पेशलटी हॉस्पिटल में जहाँ बड़ी से बड़ी चुनौती वाले आपरेशन लगातार किए जा रहे हैं। वहीं, हाल ही में ब्रेन ट्यूमर (मस्तिक में गांठ ) का पहली बार महासमुन्द शहर में सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। कुछ दिन पहले ही एक महिला, सिर में लगातर दर्द के चलते सोहम हॉस्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती हुई। जहाँ ब्रेन की सीटी स्कैन करने के बाद पता चला कि महिला की सिर में गांठ है। जिसका आपरेशन जरूरी है। सिर का आपरेशन बहुत ही जटिल प्रक्रिया है। जिसमे आपरेशन के दौरान कभी भी जान हानि का खतरा और हाथ-पैर में शून्यता की आशंका बनी रहती है।



सोहम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर युगल चंद्राकर बताते हैं कि ऐसी आपरेशन के लिए पहले शहर के लोगों को जिले से बाहर बड़े शहर में जाकर आपरेशन कराना पड़ता था। साथ ही सिर के आपरेशन में लाखों रुपए का खर्च होता था। अब इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सोहम हॉस्पिटल में सिर के ट्यूमर का आपरेशन सफलतापूर्वक हो रहा है। साथ में आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन तथा ईलाज किया जा रहा है। सोहम हॉस्पिटल में dialysis की सुविधा आयुष्मान कार्ड से मिल रहा है। साथ ही यहां CT, ECG, ECHO, x-ray digital USG, मेडिकल , खून जांच, एंबुलेंस 24*7 उपलब्ध है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.