सुकमा। सुकमा जिले में आज हुई सड़क दुर्घटना में डीआरजी के दो जवानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल में सवार दोनों जवान एलमागुंडा इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान के बाद अपने कैम्प लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीस पर कोंटा डेंग के पास ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान पदाम मुया दोरनापाल के पास बोडीगुडा और मौसम सुब्बा बंडा बेस कैम्प के रहने वाले थे।