Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर विमानतल में फ्लाइट की संख्या बढ़ाने और दूसरे रनवे निर्माण के लिए भूमि आरक्षित करेगी राज्य सरकार

रायपुर। विमानतल में फ्लाइट की संख्या बढ़ाने और दूसरे रनवे के निर्माण के लिए राज्य सरकार भूमि आरक्षित करेगी। इसके लिए केन्द्र सरकार से अनुमति ली जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित नगरीय प्रशासन और विकास विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, आवास और पर्यावरण तथा एनआरडीए के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रायपुर एयरपोर्ट के पास एरोसिटी विकास के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्य में तेजी लाएं और जनता के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बघेल ने कहा कि जनता को  सीधा लाभ पहुंचाने के लिए कानून लाया गया है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।



साथ ही अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए वार्ड और ग्राम स्तर पर कैम्प लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कॉलोनी के ले-आउट और मार्ग संरचना के अनुमोदन का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध कॉलोनाइजर पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने नवा रायपुर में सेवा ग्राम निर्माण का कार्य भी समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, बघेल ने मौके पर ही नगरीय निकायों के सड़क मरम्मत के लिए एक सौ सैंतालीस करोड़ रूपये जारी किए। इसके लिए कलेक्टरों को एजेंसी चयन का अधिकार दिया गया है


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.