Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राजपथ गणतंत्र दिवस समारोह परेड की तैयारी के लिए आज से दस दिवसीय शिविर

बिलासपुर। बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय-जीजीयू में राजपथ गणतंत्र दिवस समारोह परेड की तैयारी के लिए आज से दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निदेशक ए.एस. कबीर ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि विश्वविद्यालय में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की संगठन व्यवस्था के तहत छह राज्यों के दो सौ वॉलेंटियर गणतंत्र दिवस समारोह परेड की तैयारी के लिए इस शिविर में शामिल हो रहे हैं। शिविर का उद्घाटन तेरह नवंबर को बिलासपुर सांसद अरूण साव और बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा। 



समारोह की अध्यक्षता जीजीयू के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल करेंगे। शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को परेड के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ एक भारत-श्रेष्ठ भारत, योग और बौद्धिक सत्र के टिप्स दिए जाएंगे। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि बिलासपुर में लगभग दस वर्षों बाद गणतंत्र दिवस पूर्व परेड की तैयारी के लिए मध्य क्षेत्र राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जुट रहे हैं। इनमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सैंतालीस विश्वविद्यालय तथा एक सौ चौहत्तर महाविद्यालयों के चयनित दो सौ स्वयंसेवक और दस कार्यक्रम अधिकारी दल प्रभारी के रूप में शामिल होंगे। इस शिविर से चयनित चालीस स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड समारोह में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को सलामी देंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.