Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : भव्य कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय कुर्मी संझा का आगाज

Document Thumbnail

महासमुंद। भव्य कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय कूर्मि संझा का आज शनिवार को आगाज हुआ। श्रीराम जानकी मंदिर से निकली कलश व शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। प्रांतीय अधिवेशन के प्रथम सत्र में आज शनिवार को श्रीराम जानकी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश व शोभायात्रा में समाज के महिला-पुरूषों व युवक-युवतियों ने हजारों की संख्या में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा गांधी चौक, महामाया मंदिर चौक, विठोबा टाकीज चौक, बस स्टैंड चौक, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, कांग्रेस भवन चौक, नगरपालिका चौराहा, जनपद पंचायत चौक,

   शोभायात्रा का विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल ने किया जगह-जगह स्वागत

बरोंडा चौक होते हुए छत्तीसगढ़ हाईस्कूल परिसर में समाप्त हुई। जहां सर्वप्रथम महापुरूषों की पूजा-अर्चना के बाद सामाजिक ध्वजारोहण किया गया। बाद इसके प्रांतीय अधिवेशन शुरू हुआ। प्रांतीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्ही एस निरंजन थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष व दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में छग चंद्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर, लेखनी सोनू चंद्राकर, नीलम निरंजन, चंद्रहास चंद्राकर, केशव चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, योगिता चंद्राकर, अमर अरूण चंद्राकर, अलका नरेश चंद्राकर, तारा चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर,

सुरेखा चंद्राकर, रामदयाल वर्मा, ईश्वर चंद्राकर थे। वहीं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक थे। अतिथि के रूप में महेंद्र चंद्राकर, पूर्व विधायक मकसूदन चंद्राकर, तुमगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, चित्रा चंद्रा व राजेश वर्मा मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों ने समाज को मजबूत करने के लिए सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान हम सबको मिलकर करना है। अतिथियों ने समसामयिक विषयों अपने विचार रखते हुए फिजुलखर्ची पर रोक लगाने व नशामुक्त समाज के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का आव्हान किया।

समाज के प्रतिभावानों का किया गया सम्मान



कुर्मि संझा कार्यक्रम के पहले दिन द्वितीय सत्र में समाज के प्रतिभावानों का सम्मान किया गया। जिसमें कूर्मि गौरव सम्मान से गोपाल चंद्राकर आरंग, रामरतन चंद्रा डभरा, डॉ तृप्ता कश्यप भिलाई, रामानंद व मानकी चंद्राकर तथा गोपाल वर्मा व राजेंद्र चंद्राकर, छात्र प्रतिभा सम्मान से प्रियल वर्मा, निधि वर्मा, योगेश्वरी वर्मा, राशि चंद्राकर, आदित्य देशमुख, तुषार वर्मा, जयप्रकाश कश्यप, ग्रीतु चंद्रा, मुस्कान वर्मा, इंदु चंद्रवंशी, रेणुका चंद्रा, संजना वर्मा, अमन कश्यप व भाव्या चंद्राकर शामिल हैं।

 आज निकलेगी  बाइक रैली

20 नवंबर को प्रांतीय अधिवेशन के पूर्व युवाओं द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। कलश स्थापना के बाद कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इस दिन दोपहर तीन बजे युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। शाम को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया का आयोजन किया गया है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा

प्रांतीय अधिवेशन के दौरान महिलाओं व युवतियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया। राउत नाचा, सुवा नृत्य, गरबा के साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े विधाओं पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। शानदार प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.