Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती के विरोध में चक्काजाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आज प्रदेशभर में आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती के विरोध में चक्काजाम और प्रदर्शन किया गया। आदिवासी समाज के लोगों ने कोरबा, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, कोंडागांव, दुर्ग और महासमुंद सहित राज्य के विभिन्न स्थानों में चक्काजाम कर नारेबाजी की। इसके कारण कई मार्गों पर आवागमन प्रभावित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बाद में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।



गौरतलब है कि सर्व आदिवासी समाज द्वारा राज्य में पहले की तरह बत्तीस प्रतिशत आरक्षण लागू करने, पेसा कानून में ग्रामसभा का अधिकार कम नहीं करने, बस्तर और सरगुजा में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पदों पर स्थानीय लोगों की नियुक्ति तथा राज्य में वन अधिकार संरक्षण अधिनियम-दो हजार बाईस लागू नहीं करने के साथ ही हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन बंद करने की मांग की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.