आनंदराम पत्रकारश्री
महासमुन्द। यातायात नियमों के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने एक खास कार्यक्रम 'जिंदगी मिलेगी न दोबारा' का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल और यातयात पुलिस के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी पटेल ने 'सड़क सुरक्षा-सबकी रक्षा' के लिए दो शपथ अवश्य लेने का आह्वान किया। पहला संकल्प- 'मेरी मृत्यु मेरे कारण नहीं होगी।' दूसरा-'किसी और की मृत्यु मेरे कारण नहीं होगी।' अनुज शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए एसपी भोजराम पटेल
कार्यक्रम स्थल शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन, स्कूली और कॉलेज के बच्चों से खचाखच भरी हुई थी। नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस मातृशक्ति शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजगीत-'अरपा पैरी के धार' गायन से विधिवत शुभारंभ हुआ। मंचस्थ अतिथियों बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्रकार, पदमश्री अनुज शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार, महामंत्री संजय शर्मा, श्रीपुर एक्सप्रेस के संपादक आनंदराम पत्रकारश्री, पार्षद गुरमीत चावला, युवा नेता हर्षित चंद्राकर, कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर, जिपं सीईओ एस आलोक, डीएफओ पंकज राजपूत का पुलिस मित्र और अधिकारियों ने बैच लगाकर स्वागत किया।
![]() |
यातायात जागरूकता के लिए निकाली गई बाइक रैली |