Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

वनोपज संघ के अध्यक्ष पद पर प्रमोद निर्विरोध निर्वाचित, अमर बने उपाध्यक्ष

महासमुंद। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के अध्यक्ष पद पर प्रमोद चंद्राकर निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अमर नाग निर्वाचित घोषित किए गए। गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की कुशल रणनति में जिला वनोपज सहकारी संघ के संचालक मंडल के चुनाव में प्रमोद चंद्राकर, सेतकुमार, रतनलाल बंजारे, नैन सिंह ठाकुर, रामजी ध्रुव, श्रीलाल बरिहा, बसंत सिन्हा, पंको प्रधान, सुकांति बरिहा व अमर नाग चुने गए। सभी दस संचालक चंद्राकर के पैनल से थे। लिहाजा प्रमोद चंद्राकर के इस प्रतिष्ठित पद पर निर्वाचन तय था। 



आज दो सितंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के अध्यक्ष पद पर प्रमोद चंद्राकर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष अमर नाग निर्वाचित हुए। जबकि छग राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के प्रतिनिधि के रूप में रविशंकर कश्यप तथा छग राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के प्रतिनिधि के रूप में भागीरथी मार्कंडे चुने गए। 

इस दौरान संचालक मंडल के अमर नाग, सेतकुमार, रतनलाल बंजारे, नैन सिंह ठाकुर, रामजी ध्रुव, श्रीलाल बरिहा, बसंत सिन्हा, पंको प्रधान, सुकांति बरिहा मौजूद रहे। इधर निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। बाद इसके समर्थकों ने विधायक चंद्राकर के साथ ही प्रमोद चंद्राकर, उपाध्यक्ष अमर नाग को पुष्पहार पहनाकर जीत की बधाई देते रहे। इस दौरान यहां कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, खिलावन बघेल,

संजय शर्मा, नरेंद्र दुबे, राजेन्द्र चंद्राकर, चमन चंद्राकर, सुरेश दिवेदी, नानू भाई, जसबीर ढिल्लो, अनवर हुसैन, गिरजाशंकर चंद्राकर, विजय साव, सोमेश दवे, ओमप्रकाश यादव, हार्दिक सोना, रविसिंह ठाकुर, हर्ष शर्मा, दिलीप चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, नरेश सारथी, प्रेमलाल साहू, गौरव चंद्राकर, रहीम खान, चूड़ामणि चंद्राकर, पूनम चंद्राकर, अजय थवाईत, हितेश साहू, कपिल साहू, राजू साहू, जावेद चौहान, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, नीरज चंद्राकर, आकाश चंद्राकर, मोनू नामदेव आदि ने बधाई दी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.