रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उन्नीस से अट्ठाईस सितंबर तक इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में विश्व के पंद्रह देशों के पांच सौ से अधिक शतरंज खिलाड़ी, सौ से अधिक अनुभवी मास्टर्स के मार्गदर्शन में हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता खेल और युवा कल्याण विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रशिया, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नेपाल सहित पंद्रह देशों के खिलाड़ी पंजीयन करा चुके हैं। इस टूर्नामेंट से देश और प्रदेश के रेटेड खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग सुधारने का मौका मिलेगा। यह टूर्नामेंट दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में होगा। इसमें मास्टर्स कैटेगरी में तेईस लाख रुपये और ट्रॉफी तथा चैलेंजर्स कैटेगरी में बारह लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।