Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

युवा पत्रकार साहस साव का निधन, साहित्य जगत को अपूर्णीय क्षति

Document Thumbnail

झलप/महासमुन्द. डॉ हेमराज साव मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक व युवा पत्रकार साहस साव (47) का आज असामयिक निधन हो गया। उन्होंने अपने निज निवास झलप में अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। 

साहस साव

सामाजिक सेवा के लिए अग्रणी स्वर्गीय डॉ हेमराज साव की क्षेत्र में खास ख्याति थी। उनके स्वर्गवास के बाद पत्रकार व साहित्यकार साहस साव उनकी सोच को आगे बढ़ा रहे थे। नशे की लत ने साहस के पारिवारिक जीवन में जहर घोल दिया और एक प्रतिभाशाली पत्रकार राह भटक गए। 


अंततः अल्पायु में उनकी जीवन यात्रा संपन्न हो गई। साहस के नहीं रहने की खबर जिसे भी मिला, सहसा किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि समाज सेवा में अग्रणी रहने वाला युवा पत्रकार सबको अलविदा कह गया।
मीडिया24मीडिया और श्रीपुर एक्सप्रेस परिवार उनके मोक्ष के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सद्कर्मों को नमन करता है। 
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.